राशिफल २०१४ “राशिफल २०१४” आपके सामने है, ताकि आप आने वाले पूरे वर्ष के कार्यक्रमों में पहले से ज़रूरी बदलाव कर सकें। विशेषजन्य योतिषियों के प्रयास से वर्ष “हिंदी राशिफल २०१४” को इस तरह तैयार किया गया है, जिससे इसमें जीवन के सभी आयाम समां सकें. यह आपका २०१४ का राशिफल है. यहाँ हमने सभी राशियों के लिए २०१४ कि भविष्यवाणी लिखी है. अब हम जब यहाँ आपको वर्ष २०१४ का हिंदी राशिफल बता रहे हैं, तो इसकी अहमियत और उपयोगिता भी अच्छी तरह जानते हैं. इसलिए इन राशिफलों को हमारे विशेषजन्य योतिशोन कि निगरानी में तैयार किया गया है. हमने वर्ष २०१४ के लिए करियर राशिफल, वाणिज्य राशिलफल, प्रेम-संबंधों का हिंदी होरोस्कोप २०१४, नौकरी व कामधंधे का राशिफल, स्वस्तिक राशिफल, परिवार संबंधी भविष्यफल के अलावा जीवन के विभिन्न आयामों को कवर किया है.
इसके अतिरिक हमने “२०१४ होरोस्कोप इन हिंदी” तैयार कराते समय सितारों कि चाल और उसके प्रभावों का गहन अध्ययन किया है. अगर आपने अभी तक भविष्यफल देखकर अपने भावी जीवन कि तयारी नहीं कि है, तो इस बार देर न करें. यह काफी रोचक है. यह “राशिफल २०१४” आपको आने वाले साल के बारे में पहले से ही सब कुछ बता देगा. मान लीजिये, अगर आप पहले से ही जानते हैं कि ओक्टुबर के महीने में आपकी सेहत ख़राब रह सकती है, तो आप उस महीने में बहार कि यात्रा या ऐसा कोइ काम करने से खुद को रोक सकते हैं, जिसका असर आपके स्वास्त पर पड़ सकता है.
चलिए, हिंदी राशिफल २०१४ के बारे में कुछ और बात करते है. क्योंकि राशिफल ज्योतिष का एक अहम् हिस्सा है और हर कोइ अगर ज्योतिष को जाणता है, तो इसके पीछे बड़ी वजह राशिफल है. वरः २०१४ के लिए आपको सर्वश्रेस्ठ राशिफल मुहैया करना हमारा पहला काम है. सबसे बड़े ज्योतिष आधारित वेबपोर्टल होने के नाते हम अपना यह उत्तरदायातवी समझते हैं कि आपको सही और खड़ी सेवाएं मिलें . बीते कई वर्षों से हम लोगों को ज्योतिष के क्षेत्र में सही और उपयोगी जानकारी देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. और अपनी इसी मेहनत के दम पर हमने लाखों लोगों का विश्वास भी जीता है.
अपने प्रयासों के बारे में और बात करें, हर वर्ष हम और बेहतर होकर आपके सामने आते हैं . इसलिए “२०१४ होरोस्कोप इन हिंदी” तैयार करते समय हमने पहले से काफी अधिक मेहनत कि है. इस बार हमने आपके लिए सब कुछ लाने का प्रयास किया है. फिर चाहे वो स्वास्त हो, प्रेम-संबंध हों , वैवाहिक जीवन हो, कामधंधा हो, व्यापार और नौकरी अथवा कैरियर ही क्यों न हो . आपको यहाँ सब कुछ मिलेगा . कई वर्षों से कई लोग ज्योतिष के क्ष्रेत्र में कम कर रहे हैं. हालाँकि, उनमें से कुछ ही अपना खास मुकाम बना पाये हैं. हम भी उनमें से एक हैं. यह हमारी जिम्मेदारी है कि आपको सर्वश्रेस्ठ सेवाएं मुहैया कराएं. तो, राशिफल २०१४ का भरपूर फायदा उठायें और जीवन को और आसान बनायें.
Note - राशिफल २०१४ आपकी राशि पर आधारित होरोस्कोप है.
मेष राशिफल २०१४मेष राशिफल, वृषभ राशिफल etc मेष राशि वालों, जैसे कि वर्ष २०१४ शुरू होने को है. सितारों कि चाल बताती है कि वर्ष २०१४ में आपको व्यापार में कुछ परेशानियां आ सकती हैं. राशिफल २०१४ के मुताबिक़ शनि के प्रभाव से २०१४ में आपके करियर कि गति भी धीमी रह सकती है, विशेषकर वर्ष कि पहली छमाही में. २०१४ का राशिफल बताता है कि इस दौरान आपके रिश्ते भी बुरे दौर से गुज़रेंगे. मौजूदा समस्याएं और बड़ी हो सकती हैं. ज्योतिष्य गणना के अनुसार राशिफल बताता है कि वर्ष २०१४ में आपके साथ कुछ दुर्घटना आदि भी हो सकती है.अब प्रेम संबंधों कि बात करें . राशिफल २०१४ के अनुसार यह वर्ष आपके लिए बदलाव लेकर आया है. और जैसा हर बार होता है बदलाव आपके जीवन में अच्छा-बुरा दोनों समय लेकर आता है. प्रेम के लिए यह समय अच्छा नहीं है. अगर वर्ष २०१४ में सेहत कि बात करें, तो यह वर्ष उस लिहाज से भी सही नहीं है. इस वर्ष तनाव आपके शरीर कि कार्यप्रणाली पर बुरा असर डाल सकता है. राशिफल के अनुसार इस वर्ष आपको अपने घर और वैवाहिक जीवन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. यह वर्ष आपके काम सामाजिक और अधिक व्यवहारिक बनाने कि और इशारा कर रहा है. वाणिज्यि रूप से यह वर्ष आपके लिए फायदेमंद रहने वाला है. इस वर्ष में आपकी नेत्र क्षमता निखारकर सामने आएगी. मुश्किल वक़्त में मंगल संबंधी उपाय करें इससे आप संकट से दूर रहेंगे.
वृषभ राशिफल २०१४वृषभ राशिफल, वृषभ राशिफल etc वृषभ राशिफल वालों के लिए यह वर्ष रिश्तों के लिहाज़ से बिलकुल भी सहयोगी नहीं है. राशिफल २०१४ के अनुसार, यह वर्ष आपके लिए बड़े बदलाव लेकर आ रहा है. साल २०१४ बताता है कि इस वर्ष आपको काफी मेहनत करने कि जरूरत है. लंबी दूरी के रिश्तों के लिए वर्ष २०१४ शांत रहने वाला है. ज्योतिष के अनुसार २०१४ यह समय कि आप अपनी संपत्ति बढ़ाएं और लगातार कुछ खर्च करें.
राशिफल २०१४ के अनुसार, शनि और राहु शत्रु पक्ष में है. वृषभ राशि वालों यह आपके सामाजिक जीवन को नुकसान पहुंचा जा रहा है. राशिफल २०१४ के अनुसार आपका अधिकतर समय बच्चो के साथ बीतेगा. आप उनके भविष्य कि चिंता और निर्माण में ही काफी समय बिता देंगे. आप इस वर्ष काफी ऊर्जावान रहने वाले हैं. हालाँकि, वर्ष का दूसरी छमाही आपके लिए कुछ बीमारियां लेकर आ सकती हैं. स्वास्थ के लिहाज से नवंबर २०१४ आपके लिए काफी मुश्किल होने वाला है. करियर के लिहाज से देखें तो यह समय आपके लिए काफी उपयोगी है . हालाँकि, साझेदारी का व्यापार आपके लिए सही नहीं है वर्ष २०१४ के राशिफल के अनुसार अगर आप विदेश में बसना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए माकूल है वर्ष २०१४ के राशिफल के अनुसार संपत्ति में पैसा लगाने आपके लिए फायदेमंद होगा. सभी चिंताओं से मुक्ति के लिए आपको शुक्र से संबंधित उपायों का सहारा लेना होगा.
मिथुन राशिफल २०१४मिथुन राशिफल, Vrishabh Rashifal etc मिथुन राशि वालों, jyotish के अनुसार इस वर्ष का अंत आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है. तब तक, आपका जीवन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. राशिफल २०१४ आपके लिए कई नए अवसर लेकर आएगा. वर्ष कि दूसरी छमाही में सामाजिक रिश्ते बनाते समय जरा सावधान रहें. आपका “२०१४ होरोस्कोप इन हिंदी” बता रहा है कि इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति में बढ़ोत्तरी होगी. इस वर्ष आप अपने सभी पुराने उधर चूका देंगे. अगर आप अपने प्रेम संबंधों को लेकर गंभीर हैं, तो वर्ष २०१४ आपके लिए काफी लाभप्रद रहेगा. वर्ष कि दूसरी छमाही आपके लिए जरा परेशान करने वाली रह सकती है. सेहत के लिहाज से भी यह वर्ष ठीक-ठाक रहने कि उम्मीद है. कैरियर कि नयी सम भावनाएं भी नजर आ रही हैं. हालाँकि, काम का दबाव भी बढता नजर आ रहा है. इस वर्ष आपका धार्मिक रुझान रहने कि उम्मीद है. धार्मिक यात्रा आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगी. मंगल संबंधी उपाय करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा .
कर्क राशिफल २०१४राशिफल २०१४ के अनुसार आपके आर्थिक और सामाजिक कद मे मुनाफा होगा.आपके पास नये अवसर के साथ साथ जिम्मेदारीयों का बोझ भी होगा जिसके कारण आपके जीवन मे तनाव की वझह से सेहत पे असर होगा.प्यार करनेवालोंको थोडा कष्ट होगा लेकीन नये साल में नया शहर आपको काफी फायदेमंद होगा.आपकी दुसरों की प्रभावित करने की कला से आपके सामाजिक स्थर में बढोत्तरी होने की अच्छी संभावना है.नये साल में आपको अपने खर्चे पे नियंत्रण रखना जरुरी है वही धन आपके कठीण समय में काम आ सकता है.और बुरें प्रभावों को दुर रखने के लिए चंद्र संबंधी उपाय करने कभी ना भुले जिसके कारण जीवन में मुसीबते कम आएगी.
सिंह राशिफल ????सिंह राशिफल, वृषभ राशिफल etc सिंह राशि वालों, इस वर्ष आपको अपना लक्ष? य अधिक से?पाश? तो नज़र आएगा. आप अपनी महत? वाकांक्षाओं को पूरा करने में आगे जरूर बढ़ेंगे, लेकिन इसके लिए आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. राशिफल २०१४ के अनुसार संभव है कि चीजें आपकी योजनाओं के अनुसार न हों. साझेदार, दोष? तों और रिश? टेंडरोसे से मिली आर्थिक सहायता आपको कई कम करने में मददगार साबित होगी अगर आपके प्रेम संबंधों कि बात करें, तो यह समय आपके लिए बहुत अधिक माकूल नजर नहीं आ रहा है. वर्ष २०१४ का आपका राशिफल बता रहा है कि इस वर्ष करीबियों के साथ आपके संबंध काफी तनावपूर्ण रह सकते हैं. यात्मिकता कि और आपका झुकाव अधिक होगा. हालाँकि विद्यार्थियों के लिए वर्ष २०१४ काफी अच्छा रहने वाला है. लेकिन, आप अगर कहीं यात्रा का कार्यक्रम बना रहे हैं , तो इस वर्ष उसे टालना ही बेहतर रहेगा. जून के बाद सेहत को लेकर कोइ परेशानी हो सकती है. किसी प्रकार कि परेशानी होने पर सूर्य संबंधी उपाय करें. अवश्य लाभ होगा .
कन्या राशिफल ????
कन्या राशिफल, वृषभ राशिफल etc कार्यस्थल पर आपकी ख्याति में इज़ाफ़ा होगा. आपकी तरककी होने कि भी पूरी संभावना है . लेकिन , इससे आप पर कम का दबाव बढ़ जायेगा . किसी नए मौक़े कि तलाश के लिए आपको अपनी सोच के दरवाज़े खोलकर रखने होंगे . इससे आप इस वर्ष आपने वाले चुनौतियों का बेहतर तरीक़े से सामना कर पाएंगे . २०१४ राशिफल में संकेत है कि आर्थक तौर पर कुछ आवांछनीय खर्चे आपको परेशान कर सकते हैं . अगर आपके निजी जीवन कि बात करें , तो आपके लिए समय जरा चुनौतीपूर्ण है . राशिफल २०१४ बता रहा है कि इस वर्ष आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कमज़ोर रहने वाली है . इसलिए आपको सावधानी बरतने कि जरूरत है . नई निवेश योजनाएं बनाने के लिए वक्त काफी अच्छा है, लेकिन इसमें कुछ खतरे भी हैं. वर्ष २०१४ में आपके प्रोफेशनल स्टार में इज़ाफ़ा होगा. कम को लेकर आपको कई यात्रायें करनी पद सकती हैं. इसका असर आपकी सेहत पर पद सेट है . शेयर बाजार में आपको कुछ नुकसान होने कि संभावना है. हो सकता है कि अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर आप अकेले रह जाएँ. कोइ भी आपका साथ देने आगे नहीं आये. अगर आपके मार्ग में किसी भी तरह कि बढ़ा नहीं आये, तो बुध से जुड़े उपाय करें.
तुला राशिफल ????
तुला राशिफल , वृषभ राशिफल etc तुला राशि के लिए २०१४ एक शानदार वर्ष रहने वाला है . शनि और राहु २०१४ के अधिकतर समय में आप पर असर डालने वाले हैं . राशिफल २०१४ के मुताबिक इस वर्ष आपके जीवन में काफी बड़े बदलाव आने वाले हैं . जून तक आपको अपने कैरियर में कुछ परेशानियां आ सकती हैं .
हालाँकि आर्थिक स्टार पर २०१४ आपके लिए अच्छा रहने वाला है . लेकिन , इसके साथ ही आपके मार्ग में कुछ बढ़ाएं भी आ सकती हैं . “२०१४ होरोस्कोप इन हिंदी ” के मुताबिक आपके निजी जीवन में कुछ परेशानियां आ सकती हैं . वर्ष कि दूसरी तिमाही में आपके लिए अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रख पाना आसान नहीं होगा . आपको अपने खान -पान को लेकर थोडा सतर्क रहने कि जरूरत है . इस वर्ष आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कमज़ोर रह सकती है . आपके लिए अच्छा होगा अगर आप एक संयमित जीवनशैली अपनाएं . कम के अधिक बोझ के चलते २०१४ में आपको काफी तनाव रहने वाला है . आप क़ानूनी मामलों में भी फंस सकते हैं . वर्ष २०१४ में सितारे आपसे कह रहे हैं कि आप अपने विचारों को लेकर स्पष्ट रवैया अपनाएं . इस बात के पूरे संकेत नजर आ रहे हैं कि आप दुविधा में रह सकते हैं . सकारात्मक और महत्वकांक्षी सोच आपको अपना लक्ष हासिल करने में सहायता प्रदान करेगी . शुक्र संबंधी उपाय आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे .
वृश्चिक राशिफल ????
वृश्चिक राशिफल , वृषभ राशिफल etc वृश्चिक राशि वालों के लिए वर्ष २०१४ बीते वर्ष से बेहतर रहने कि उम्मीद है . इस वर्ष नए अवसर आपका इंतज़ार कर रहे हैं . आपके कम में बढ़ोत्तरी होगी . हालाँकि जून के बाद का वक्त थोडा मुश्किल लग रहा है . आर्थिक मोर्चे पर थोड़ी अस्थिरता नज़र आ रही है . आपका २०१४ राशिफल बताता है कि खर्चे लगातार आपको तनाव में रखेंगे . प्रेम संबंधों के लिहाज से यह वर्ष आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है . हालाँकि वर्ष के दूसरे छमाही में कुछ समय तक अलगाव हो सकता है . २०१४ राशिफल के मुताबिक वर्ष कि पहली छमाही सेहत के लिहाज़ से अच्छी रहने वाली है . वहाँ चलते हुए आपको अतिरिक्त सावधानी बरतने कि ज़रुरत है . कुछ लोग आपकी छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं , इसलिए आपको सावधान रहने कि ज़रुरत है . हिंदी राशिफल २०१४ के मुताबिक़ प्रणपार्टी में निवेश वर्ष कि दूसरी छमाही में आपके लिए फायदेमंद रहने वाला है . लेकिन , इस वर्ष आपको चोरी का खतरा भी बना रहेगा . मंगल -संबंधी उपाय आपको बड़ी परेशानियों से बचा सकते हैं.
धनु राशिफल ????धनु राशिफल , वृषभ राशिफल etc धनु राशि वालों के लिए यह वर्ष काफी अच्छा रहने वाला है . मीडियाकर्मियों के लिए यह वर्ष लाभदायक नज़र आ रहा है . हिंदी राशिफल २०१४ भविष्यवाणी करता ही कि इस दौरान आपके व्यापार में इजाफा होगा और इसके साथ ही साझेदार भी आपके साथ जुड़ सकते हैं . लेकिन साथियों के साथ मतभेद जरा चिंता का विषय बन सकते हैं . आर्थिक लिहाज से बात करें तो पहली छमाही आपके अनुकूल दिखाई दे रही है . अगर प्रेम संबंधों कि बात करें , तो २०१४ आपके लिए सकारात्मक रहने कि उम्मीद है . वर्ष कि दूसरी छमाही में बच्चों को कुछ परेशानी हो सकती है . शनि के प्रभाव से आपकी ऊर्जा के स्टार में कमी आएगी . २०१४ भविष्यफल के मुताबिक संपत्ति और जनयन में इज़ाफ़ा होने के संकेत भी साफ नज़र आ रहे हैं . जनयन कि दृष्टि से बात करें तो २०१४ विद्यार्थियों के लिए काफी अच्छा समय है . घरेलु चिंताएं भी आपको परेशान कर सकती हैं . आपको अपने प्रियजनों से अलगाव का दंश झेलना पद सकता है . लोगों के साथ झगड़े के चलते इस वर्ष आप क़ानूनी पचड़ों में फैंस सकते हैं . बृहस्पति संबंधी उपाय करने से आपकी चिंताएं कम होंगी.
मकर राशिफल ????मकर राशिफल , वृषभ राशिफल etc मकर राशि वालों के कम के लिहाज़ से यह वर्ष काफी अच्छा रहने वाला है . हालाँकि , महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं व्यपारिक मोर्चे पर आपको कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेने पद सकते हैं . वाणिज्यिक दृष्टि से भी वर्ष के पहले छह महीने आपके अनुकूल नज़र आ रहे हैं . हिंदी राशिफल २०१४ के मुताबिक आपके खर्चों और कमाई में सही संतुलन बना रहेगा . आपके सामाजिक दायरे में इज़ाफ़ा होगा . शनि आपके लिए सकारात्मकता का वातावरण तैयार करेंगे . इससे वर्ष कि पहली छमाही में आप स्वयं को ऊर्जावान महसूस करेंगे . वर्ष २०१४ कि भविष्यवाणी के मुताबिक आपको कई स्रोतों से धन कि प्राप्ति होगी . आपके स्टार में इज़ाफ़ा होगा और आप कई आयामों से रूबरु होंगे . अगर आप प्रणपार्टी में निवेश करने कि योजना बना रहे हैं , तो यह समय आपके लिए काफी सही है . आपके नेतृत व क्षमता में वृद्धि होगा . साझेदारी से आपको लाभ होगा . इस वर्ष लाभ और कामयाबी आपके दर पर ज़रूर दस्तक देगी . हालाँकि , इस वर्ष खर्चों में भी कुछ इज़ाफ़ा होगा . इस वर्ष सभी चिंताओं को दूर रखने के लिए शनि के उपाय कीजिये , लाभ होगा .
कुंभ राशिफल ????कुंभ राशिफल , वृषभ राशिफल etc कुंभ राशि वालों के लिए बृहस्पति के प्रभाव से यह वर्ष काफी फायदे देने वाला लग रहा है . साल कि पहली छमाही में , आपको काफी यात्रायें करनी पद सकती हैं . आप बीते साल कि ही तरह सकारात्मक सोच के साथ कम करते रहेंगे . इस दौरान आपकी कमाई बढ़ सकती है . “२०१४ होरोस्कोप इन हिंदी ” के मुताबिक फेब्रुअरी , जून , और अक्टूबर में आपको संपत्ति -लाभ हो सकता है . निजी जीवन में कुछ परेशानियां आ सकती हैं . आपके किसी दूसरे स्थान पर बसने के संकेत भी नज़र आ रहे हैं . इस वर्ष आपकी ऊर्जा का स्टार काफी ऊंचा बना रहेगा . खास तौर पर बृहस्पति के कारन आपकी मनोवैजनयनिक ऊर्जा का स्टार काफी ऊंचा बना रहेगा . अपनी इच्छाओं को आप अधिक ऊर्जा और स्पष्टता के साथ व्यक्त कर पाएंगे . राशिफल २०१४ के मुताबिक यह साल आपकी इच्छाओं कि पूर्ती करने का सही समय है . सहकर्मियों और वरिष्ठ कर्मचारियों से सहयोग आपको अपने लक्ष्य कि प्राप्ति करने में सहायता प्रदान करेगा . तरककी , कामयाबी और संपन्नता आपका इंतज़ार कर रही है . अगर आप किसी भी तरह कि परेशानी से बचाना चाहते हैं , तो शनि के उपाय कीजिये .
मीन राशिफल ????मीन राशिफल , वृषभ राशिफल etc २०१४ राशिफल के अनुसार शनि और राहु तुला राशि में स्थित हैं . वर्ष २०१४ आपके लिए अनुकूल नज़र नहीं आ रहा है . ऐसा लग रहा है कि दूर रहने वाले लोग आपको परेशान कर सकते हैं . यहाँ तक कि आपका साथी भी आपको परेशान कर सकता है . जून के बाद हालत में सुधर होने कि उम्मीद है . अगर आपके प्रेम संबंधों कि बात करें , बृहस्पति में शुक्र का प्रभाव आपको आशावादी और स्वतंत्र बना सकता है . इससे आपके प्रेम जीवन को लाभ मिलेगा . बृहस्पति के कर्क राशि में जाने का असर आपके प्रेम संबंधों पर पड़ेगा . अपने स्वास्थ्य ko लेकर आपको सावधान रहने कि ज़रुरत है . आपके कैरियर और नौकरी में बदलाव होने कि उम्मीद है . विद्यार्थियों के लिए यह समय मुश्किल रहने वाला है . साझेदारी का व्यापार आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है . आपका रुझान अध्यात्म कि और हो सकता है . समाज और सरकार आपके लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं . वर्ष कि दूसरी छमाही में आपको कई दुविधाएं हो सकती हैं . बृहस्पति के उपाय आपकी चिंता का अंत करेंगे .
om sai ram
ReplyDeletesai baba bless you
Jay shree sai baba......!!!!!!
ReplyDeletejay sainath to all my friends
ReplyDeleteOm Sai ram
ReplyDeleteoomm saiiii ram sabhi ko ye sal accha jaye jay sai
ReplyDeleteJay sai ramJ
ReplyDeleteSai ka sath aur aashirvad ho to grah beech mein nahin aa sakte! Jaisairam and Happy New Year!
ReplyDeleteOm sai ram
ReplyDeletejai sai baba
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeletesai baba bless our families and whole world
ReplyDeletejai baba sai natha ki
ReplyDeleteom sai jai jai sai ram
ReplyDeletesai baba ki jai......
ReplyDeleteSab ka mallik ek hai...jai jai sai
ReplyDeleteOm sai ram
ReplyDeleteJab sath hai baba to kis bat k chinta mere baba ko rehti hai meri har baat ki chinta (h)
ReplyDelete