शिर्डी साई बाबा के ११ वचन । साई बाबाजी ११ वचन दिल से पढ़ो ।
पहिला वचन - साई बाबा कहते है कि जो भक्त मुझसे मिलने शिर्डी मंदिर आएगा उसकी हर समस्या हल हो जायेगी ।
दूसरा वचन - साई बाबा कहते है कि जो मेरी समाधी पर आएगा उसके सरे दुःख मिट जायेंगे ।
तिसरा वचन - साई बाबा कहते है कि अगर मेरा शरीर त्याग हो गया है लेकिन भक्त जब मुझे पुकारेगा तो में उसकी मदत करने जरूर आयुंगा ।
चौथा वचन - साई बाबा कहते है कि भक्त तुम अपने मन में दॄढ़ विश्वास रखो आपकी जो आस है वो जरूर पूरी होगी ।
पांचवा वचन - साई बाबा कहते है कि मुझे हमेशा जीवित ही समजो , आपको जरूर अनुभव होगा कि में आपके साथ हु ।
छटा वचन - साई बाबा कहते है कि एक कोण सा भक्त है जो शिर्डी आकर खाली हाथ गया हो , मुझे बताओ ।
सातवा वचन - साई बाबा कहते है कि जैसा भक्तो का भाव होगा वैसा मेरे मन का रूप होगा ।
आंठवा वचन - साई बाबा कहते है कि भक्तो तुम्हारा सारा भार मुझपर होगा मेरा जो वचन है वोकभी झूठा होगा ।
नववा वचन - साई बाबा कहते कि भक्तो शिर्डी आकर मेरी सहायता लो जो मांग करोगे वहीं तुम्हे मिलेगा ।
दसवा वचन - साई कहते है कि मुझमे लीन वचन न काया उस भक्त का ऋण कभी न चुकाया ।
ग्यारह वचन - साई बाबा कहते है कि मेरे भक्त अनन्य है और सब धन्य है , और मेरी शरण तज जिसे न अन्य ।
सबका मालिक एक
Post a Comment